134a Online Result लिंक Admission Second Draw List

134a Result Link: Result Out @ http://134a-hr.in School Allotment List Announced. Check the result in your login id. If you have applied for 134a admission 2023-24 Haryana. For those who have passed this test their Admission. Check the official letter in this article.

The department has declared the result today. You will be able to find out which school has been allocated to your child after having the result. You can log in to the 134 portal. We have given the link in this article. On the registration pdf, you can get the result. The detailed schedule of the result can be seen in this article.

134a result cancel

Also Read:

  1. 134a Sample Papers (Made by Best Teachers of Haryana)
  2. 134a Online Form 2023
  3. 134a Syllabus 2023

First of all, we would like to tell you about the 134a online form. It is a rule, by which a private school has to give free admission to the child belonging to the BPL family or EWS family. BPL means Below Poverty Line and EWS stands for Economical Weaker Sections. These are poor families.

According to the 134a rule, these poor children can take admission to private schools. They need not pay school fees for this. Under this rule, 10% of seats have been reserved in every private school of Haryana Govt. Students whose family annual income is below 2 lac (EWS or BPL) can take advantage of these 10% seats.

134a Online Result Dates

  1. परीक्षा का Result घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन आया है। सबसे पहले रिजल्ट की खबर हमने ही आपको दी है।
  2. रिजल्ट देखने का बिलकुल सही लिंक यहाँ इस आर्टिकल में ऊपर व नीचे दिया गया है. Link पर जा कर Student Information वाले Menu में से रिजल्ट डाउनलोड करें
  3. स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं, स्कूल की लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में ऊपर दिया गया
  4. जो स्कूल आपको मिल गया है आपको उसी में एडमिशन लेना है स्कूल बदले जाने का कोई ऑप्शन नहीं है
  5. स्कूल जा कर एडमिशन लेने की अगली प्रोसेस व जरूरी कागजाद आप यहाँ क्लिक करके जानें 134a Admission Required Documents

School Admission Last Date Extended

याद रखें – 134 A के एडमिशन अब 15 जनवरी 2022 तक होने हैं। पहले यह डेट 07 जनवरी 2022 तक थी. आप आल्लोट हुए स्कूल में जा कर एडमिशन ले लें। जिन स्कूल में पहले दौर के एडमिशन के बाद भी 134 a की सीट खाली बच जाएगी उनके लिए दुबारा दूसरा ड्रा निकला जाएगा. जिनका अभी स्कूल आल्लोट नहीं हुआ, उन्हें दूसरी लिस्ट में स्कूल आल्लोट होने की सम्भावना है. पहले दौर के एडमिशन 15 जनवरी 2022 को पूरे हो जाएँगे. (School Admission Last Date Extended)

134a Second Draw List

134a Online Result लिंक Admission Second Draw List 1

नियम 134-ए के तहत दूसरे चरण में दूसरी से आठवीं तक बच्चों के दाखिले 29 जनवरी से शुरू होंगे।

134a Online Result लिंक Admission Second Draw List 2

134a Result Download

134a Result ko Dekhne ke lie aap ye video dekh skte hai.

हमारी विडियो में हम इन सवालों का जवाब तथा कुछ जरूरी इनफार्मेशन देंगे:-

1- स्कूल मिलने के बाद अब आपको क्या करना है ?
2- एडमिशन कब तक होंगे?
3- आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स तैयार करने हैं?
4- बच्चे के नाम या माता पिता के नाम आदि में गलती है?
5- क्या स्कूल बदले जा सकते हैं
6- ट्रांसपोर्ट फीस लगेगी या नहीं?
7- कोई डोनेशन देनी पड़ेगी या नहीं ?
8-एडमिशन कौन सी क्लास में होगा
9- पेपर पास होने के बाद भी आपको स्कूल क्यों नहीं मिला?
10- दूसरा ड्रा निकला जाएगा?

अगर आपका कोई सवाल है अलग से तो आप हमें मेसेज या कमेंट कर दें.

जल्दी आ रही है विडियो यही पर अपलोड करेंगे

सभी के साथ शेयर करे मैसेज

  1. आपको कोन सा स्कूल मिला है इसके बारे में आपको आपके नम्बर पर मेसेज कर के बता दिया जाएगा. उसी नम्बर पर मेसेज आएगा जो नम्बर आपने फॉर्म भरते समय दिया था. अपने उस नम्बर को रिचार्ज करवा कर रखें.
  2. 11वीं कक्षा के लिए एडमिशन फॉर्म भरने वाले का टेस्ट नहीं होगा उसका एडमिशन दसवीं के नम्बर के आधार पर होगा.
  3. यह पेपर केवल उन बच्चों का होगा जिन्होंने अपनी पिछली कक्षा प्राइवेट स्कूल से पास की है.
  4. जिन बच्चों ने अपनी पिछली परीक्षा सरकारी स्कूल से पास की है उन्हें एग्जाम देने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है उनका पेपर नहीं होगा. उनका एडमिशन उनकी पिछली क्लास के नम्बरों के आधार पर हो जाएगा.
  5. 134 a के पेपर में पास होने के लिए 55 प्रतिशत नम्बर की जरूरत है.
  6. जिन बच्चों ने सरकारी स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पास की है उनके पिछली कक्षा के रिजल्ट में 55 प्रतिशत नम्बर होना जरूरी है.
  7. आपको कौन सा स्कूल मिला है इसके बारे में आपको विभाग की तरफ से मेसेज कर दिया जाएगा. मेसेज उस नम्बर पर आएगा जिस नम्बर को आपने फॉर्म भरते समय दिया था.
  8. अब शैक्षणिक वर्ष 2023-24 चल रहा है. अगर एडमिशन प्रोसेस पर कोई अडचन न हुई और इसी शैक्षणिक वर्ष 31 मार्च 2023 से पहले डमिशन हो जाता है तो आपका एडमिशन उसी क्लास में होगा जिस क्लास में आप पढ़ रहे हो. उदाहरण के लिए जो बच्चा तीसरी क्लास में पढ़ रहा है उसका एडमिशन तीसरी क्लास में होगा व जो नौवीं में पढ़ रहा है उसका नौवीं में होगा.
  9. आप उस स्कूल में अगली क्लास फ्री में पढ़ते रहोगे, जिस स्कूल में आपका 134 a के तहत एडमिशन हुआ है.

How to Check 134a Online Result?

You have already chosen the 15 schools of your choice while applying online application form. Depending upon the merit of your child school will be allotted online by the software itself. Last year, the 134A Exam was canceled due to Corona. The maximum marks for the 134A paper were 60.

Most of the questions were of the optional type. All the questions were compulsory. The questions were in two languages. Students have to do only one medium either in Hindi or in English. The department took every possible step to make a fair result. Here we will tell you the steps to check 134-A result online:-

  1. First of all, go to the official website of 134 A or Click Here for 134a Result Link https://134a-hr.in/student-primary-detail/download-application
  2. You will be able to find Student Results, at the homepage of this site.
  3. Then check Student assessment/merit results for the year.
  4. You have to enter your Registration ID to get the results.
  5. These days many people go to the site. Due to this traffic on the website increases, As a result, the website speed becomes slow. So you have to wait for some time to see the result.
  6. Take a print out of the result to get admission in private school free of cost.
  1. जिनका पहले सहशिक्षा के स्थान पर कन्या स्कूल गलती से चुन लिया गया था या,
  2. CBSE के स्थान पर अन्य बोर्ड
  3. अन्य बोर्ड के स्थान पर CBSE बोर्ड
  4. गैर रिहायशी के स्थान पर रिहायशी,
  5. हिन्दी मध्यम के स्थान पर अंग्रेजी मध्यम,
  6. अंग्रेजी मध्यम के स्थान पर हिन्दी मध्यम चुन लिया है,
  7. या फिर मार्क्स और कक्षा गलत भर दी हैं.
  8. इसके अलावा प्रथम चरण के दूसरेभाग में कुछ विद्यर्थियो को पहले तो स्कूल आवंटित था मगर re-run के कारण दाखिला नही मिला उन्हें भी दूसरे चरण में शामिल किया जयेगा. (Download official Letter)

The department will release the result after the successful conduct of the exam. Usually, the department declares the result within 15 days of checking the answer sheets of the 134a exam.

134a result 2023 official website, 134a result list, 134a result 2023 time, 134a result date, 134a ka result, 134a ka result kab aayega, 134a result pdf.

If you have any questions regarding 134a online result 2023, please leave a comment. We will be happy to answer your questions.

18 thoughts on “134a Online Result लिंक Admission Second Draw List”

Leave a Comment