134 A Form Online in Haryana 2025 -2026 Registration Last Date for Admission in private school free जो कि Private School में Free Admission के लिए होता था, हरियाणा में पहले गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में 134 a नियम के तहत फ्री में शिक्षा मिल जाती थी। पर पिछले कुछ वर्षों से हरियाणा सरकार बार बार इन नियम में परिवर्तन कर रही है. इस साल हरियाणा सरकार ने इसका नाम उज्जवल पोर्टल रखा है। जो भी RTE के नियम 2009 के अनुसार हरयाणा के प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ना चाहता है, उसे अब उज्जवल पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। अधिक जानकारी आप यहां पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं। इस योजना के तहत अगर आपकी Family ID के अनुसार वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम है, तो आप अपने खंड के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 से 12 तक अपने बच्चे को फ्री में पढ़ा सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट में दी गयी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फॉर्म से जुड़ी हर खबर सबसे पहले हमने यहां www.TheDarshika.com वेबसाइट पर अपडेट की है.
134A Form Online | Cheerag Scheme Haryana
इस बार पेपर के लिए कोई एंट्रेंस टेस्ट या प्रवेश परीक्षा नहीं है.
| योजना का नाम | Haryana Cheerag Scheme |
| राज्य | हरियाणा |
| फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि | 10 अप्रैल 2025 |
| फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2025 |
| Lottery Draw | 12 अप्रैल 2025 |
| स्कूलों में प्रवेश की तिथि | 13 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 |
| वेटिंग सीटों पर प्रवेश की तिथि | 26 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक |
हरियाणा सरकार ने चिराग स्कीम शुरू की है. इस बार के शैक्षणिक वर्ष 2025 में स्कीम के लिए फार्म जारी कर दिए गए हैं. यह योजना कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए लागू होगी.
स्कीम के तहत वे विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा किसी भी सरकारी विद्यालय से प्राप्त की हो और वह परीक्षा में पास हुए हो.
छात्र केवल इस विद्यालय में दाखिल ले सकते हैं जिस खंड में उन्होंने सरकारी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है अर्थात अगर उनका विद्यालय जिस सरकारी विद्यालय में वह पढ़ रहे थे वह जिस खंड में था इस खंड के किसी अन्य प्राइवेट स्कूल में वे दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किन-किन प्राइवेट विद्यालयों में कितनी seat उपलब्ध हैं इसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर दी गई है विभाग की वेबसाइट के बारे में हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया गया है.
इस स्कीम के तहत आप 2 अप्रैल 2025 से लेकर 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई विद्यालय ऐसा होता है जिसमें उपलब्ध सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं तो उसे स्थिति में 12 अप्रैल 2025 को लॉटरी का ड्रा निकाला जाएगा और यह लॉटरी का ड्रॉ पेरेंट्स की उपस्थिति में ही निकल जाएगा.
मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय 13 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
वह सफल विद्यार्थियों की सूची अपने नोटिस बोर्ड पर लगाएंगे. लॉटरी के ड्रा के बाद निर्धारित तिथि तक दाखिला न लेने पर उन खाली सीटों पर वेटिंग सूची के छात्रों को दाखिल दिया जाएगा.
यह 26 अप्रैल 2025 से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक होगा.
इन प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा अर्थात ऐसे अभिभावक जिनकी परिवार पहचान पत्र के अनुसार income 180000 रुपए या इससे कम है तो ही वे इस योजना के तहत अप्लाई कर सकेंगे.
सफल हो जाने वाले छात्र को पिछले स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट SLC लाकर देना अनिवार्य होगा विद्यार्थी को परिवार पहचान पत्र F भी स्कूल में देना होगा
अगर कोई प्राइवेट स्कूल एडमिशन करने के लिए मना करता है तो आप अपने शहर के BEEO आफिस में लिखित में पूरी बात की सूचना दें व BEEO आफिस से उसकी रसीद जरूर ले लें।
इस नियम के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूल को यह फीस लेने के निर्देश दिए हैं:-
- कक्षा 2 से 5 के लिए फीस 700 रुपए
- कक्षा 6 से 8 के लिए फीस 900 रुपए
- कक्षा 9 से 12 के लिए फीस 1100 रुपए
Sample Papers of 134 a क्लिक करें (Year 2025).
Latest News about 134A Form Online | Cheerag Scheme Haryana
नोट: हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे हरियाणा शिक्षा नियमावली के रूल 134A को समाप्त कर दिया गया है। इसके अनुसार 134A में अब एडमिशन बन्द कर दिए हैं। गरीब बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई के लिए सरकार ने नई व्यवस्था की है। अब नए नियम के अनुसार गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ सकेंगे। इसे निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 सेक्शन 12 (1) (C) या RTE Haryana के नाम से जाना जाएगा। इसमें विशेष बात यह है कि अब गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल में 10 प्रतिशत की बजाय 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. और प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अब बच्चों को प्रवेश परीक्षा भी नहीं देनी होगी.
- परिवार पहचान पत्र में जिन माता पिता की आय 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक या उससे कम होगी वे इस नये नियम का लाभ ले सकेंगे.
जिन बच्चों का 134a के तहत एडमिशन हो चुका है क्या के फ्री में ही पढ़ते रहेंगे?
इस बारे में सरकार ने स्थिति साफ कर दी है. जिन बच्चों का एडमिशन पहले ही 134 a के अनुसार हो चुका है उन्हें स्कूल से नहीं निकला जाएगा. वे बिना किसी कठिनाई के फ्री में उसी स्कूल में पढ़ी करते रहेंगे
- Read the complete information for RTE Admission in Haryana.
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आंगनवाड़ी रिकॉर्ड
- अस्पताल / दाई / सहायक नर्स रजिस्टर रिकॉर्ड
- माता-पिता द्वारा जन्म तिथि का शपथ पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड वोटर आईडी
- पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
पते का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक)
- बिजली बिल
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- अधिवास
- पासपोर्ट
- किराया समझौता
134a का पेपर देने जाने वाले अपने साथ ये दस्तावेज जरूर लेकर जाएं
1. जो फॉर्म अप्लाई किया था उसकी प्रिंट आउट, मतलब रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति।
2. एक ऐसी आई डी जिस पर बच्चे की फ़ोटो व नाम जरूर हो। आप आधार कार्ड या स्कूल का आई डी कार्ड ले जा सकते हो।
3. पेंसिल या नीला बाल पेन।
If any person has any complaint or grievance regarding free admission to a private school in Haryana, he can complain before the district-level committee or block-level committee.
U Dise Code हर स्कूल का 11 अंको का कोड होता है, यही u dise code होता है. अगर आपके स्कूल का Dise कोड है तो आपको यह कोड भरना जरूरी है. अगर स्कूल का कोड है ही नहीं तो आप केवल स्कूल का नाम लिख सकते हैं.
SRN Number: यह 10 डिजिट का नंबर होता है. यह जिस स्कूल में बच्चा पढ़ रहा होता है वहां से मिल सकता है. अगर न मिले तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ SRN Number Haryana पर क्लिक करें.
Free Admission in Private School in Haryana पर आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। आप अधिक जानकारी के लिए हमारे whatsapp group से भी जुड़ सकते है. Whatsapp group से जुड़ने के लिए क्लिक करें 134A Whatsapp Group.
sir aaj 5 february 2020 ho gayi registration kab suru honge.pls confirm
sir lockdown khulne ke baad new information ayegi, free admission to hoga jrur
Hlo mam,
Kya paper postpone ho gya hai kya. Ho gya ya nahi
Bachoo ki usi school me pade gy ..
Pls mam koi conform ho to pls beta de gy.
Manju ji department jaldi hi letter issue krega jisme sara schedule and sari instructions di jaegi.
Form bhrne k lie km se km 15 din ka time bhi milega.
Jaise hi form niklege ham yha update krege
Sir 2020-21ka kab tk form open hone h form fell start date kya h