Winter Holidays Vacation and Homework Class 1, 2, 3, 4, 5 Government School Haryana 2025, Holidays News update, holidays extended, school re open news
हरियाणा सरकार ने हरियाणा के अंदर आने वाले सभी स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। इसमें सभी प्रकार के सरकारी व प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को हरियाणा सरकार के आदेशों के अनुसार स्कूलों को सर्दियों के कारण बंद रखना पड़ेगा।
सर्दियों की छुट्टियां हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक की है।
अब स्कूल 16 जनवरी 2025 में खुलेंगे। इसका आधिकारिक पत्र आप नीचे देख सकते हैं
Winter Holidays Homework Class 1, 2, 3, 4, 5 Government School Haryana
इसके लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों का गृह कार्य भी दिया है जो कि आप इस आर्टिकल में देख सकते हो।
छुट्टियों का काम देखने के लिए यहां क्लिक करें
Winter Holidays Homework Class 1, 2, 3, 4, 5 Government School Haryana
पिछले साल 2024 में हुई छुट्टियों की जानकारी नीचे दी गई है।
कक्षा 1 से 3 के लिए शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी 2024 तक घोषित किया था, कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोलने का निर्णय जिला उपायुक्त महोदय के निर्णय पर निर्भर छोड़ा था, The various state Govt have ordered to postpone the winter vacations 2024 in schools.
All the Private and Government Schools, Colleges, and institutions of the state have to follow these guidelines about winter vacations. All the schools, whether it is Haryana Board schools or CBSE Board Schools, will be closed during winter vacation in Haryana 2024-25. The govt has issued a notice to all the DCs of the district to keep an eye on the activities of schools.
हरियाणा में 2024 में बढ़ी थी स्कूलों की छुटि्टयां : पहली से 5वीं तक बंद रहेंगे स्कूल; 27 जनवरी 2024 तक विंटर वेकेशन घोषित, ठंड के चलते फैसला लिया था।
चंडीगढ़
हरियाणा में फिर से स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ा दी हैं। सूबे में पहली से 5वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। 27 जनवरी 2024 तक शिक्षा विभाग ने विंटर वेकेशन घोषित की है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते यह फ़ैसला लिया गया है। इससे पहले ठंड को देखते हुए सूबा सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर चुकी है। स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक कक्षाएं संचालित होंगी।
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर 12.30 बजे किया गया है। वहीं दूसरी शिफ़्ट में 12.40 से कक्षाएं शुरू होंगी और शाम 5.15 तक कक्षाओं को संचालत किया जाएगा। हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये बदलाव किए हैं। आज श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी स्कूलों में छात्रों की छुट्टी की गई थी।