134a Form Documents Required: अगर आप अपने बच्चे को हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन दिलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न लिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. अतः आप तय समय से पूर्व इन कागजाद को पूरा कर लें. 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th and 9th and 11th.
Also, See:
- 134a Form Online 2022 Date with latest information
- 134a Sample Papers (for preparation of the exam)
- Join WhatsApp Group
134a Form Documents Required
Eligibility and documents criteria for 134a Admission is as under:-
- जिन बच्चों का जन्म 1 अप्रैल 2016 को या उस से पहले हुआ है और 1 अप्रैल 2006 को या उसके बाद हुआ है वह बच्चे कक्षा 2 से 8 तक में दाखिला ले सकते हैं.
- जिन बच्चों का जन्म 1 अप्रैल 2009 को या उस से पहले हुआ है और 1 अप्रैल 1999 को या उसके बाद हुआ है वह बच्चे कक्षा 9 व 11 में दाखिला ले सकते हैं.
- कक्षा 10 तथा 12 की जारी कक्षा में एडमिशन नहीं होगा.
- केवल वही बच्चे एडमिशन के लिए योग्य हैं जो हरियाणा में पढ़ रहें हैं और जिनके पास SRN नंबर है. (Click to get SRN or student registration number)
- SLC या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र स्कूल में एडमिशन लेने के दौरान जरूरी रहेगा.
- जिन छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है वही EWS केटेगरी में दाखिला ले सकेंगे
- तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जोकि एक वर्ष से ज्यादा पुराना न हो.
- आय के लिए शपथ पत्र या एफिडेविट जो कि फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया हो, जोकि एक वर्ष से ज्यादा पुराना न हो.
- या फिर BPL राशन कार्ड
बच्चे की जन्म तिथि के लिए निम्नलिखित में से कोई एक डाक्यूमेंट्स एडमिशन के लिए जरूरी रहेंगे
- आधार कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- आंगनवाडी रिकॉर्ड
- हॉस्पिटल से रिकॉर्ड
- जन्म के लिए माता पिता द्वारा दिया गया एफिडेविट
माता पिता के लिए निम्नलिखित में से कोई एक डाक्यूमेंट्स एडमिशन के लिए जरूरी रहेंगे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
पते के प्रूफ के लिए या रिहायश के लिए निम्नलिखित में से कोई एक डाक्यूमेंट्स एडमिशन के लिए जरूरी रहेंगे
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- डोमोसाइल
- पासपोर्ट
- रेंट अग्रीमेंट
Official Letter
Here is official letter for 134a Form Documents Required
Sir jis schools m pdhta h baccha kaise le usi school m admission is per video send kijiye sir